खनियाधाना जनपद के कर्मचारियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन - Aaj Tak News

Breaking

आज तक 24x7 वेब न्यूज़ व्यूअर से अनुरोध करता है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें.. ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें... साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे औरों तक भी पहुंचाए.. प्रकाशन हेतु ख़बरें, विज्ञप्ति मोबाइल- 9406763885 पर व्हाट्सएप्प करें....भारत के समस्‍त प्रदेशों में स्‍टेट ब्‍यूरों, संभाग ब्‍यूरों , जिला ब्‍यूरों, तहसील ब्‍यूरों और ग्राम स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है


खनियाधाना जनपद के कर्मचारियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

 


अतुल जैन -

खनियाधाना -संयुक्त मोर्चा 22 जुलाई से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है संयुक्त मोर्चा में सचिवों को छठवां वेतनमान की गणना पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंशन तथा ग्राम रोजगार सहायकों संविदा समाप्त के स्थान पर  निलंबन 5 जून 2018 की संविदा नीति के अनुसार 90% वेतनमान मनरेगा कर्मियों कि भांति स्वेच्छा से स्थानांतरण सहायक सचिव के पद पर नियमितीकरण एवं एनपीएस का लाभ दिए जाने तथा अन्य 17 संगठनों की मांग को लेकर हड़ताल पर है 22 जुलाई से पंचायतों में ताले लगे हुए हैं एवं पंचायतों के कामकाज ठप पड़े हुए हैं ग्रामवासी अपने कामों के लिए दर-दर भटक रहे हैं  कर्मचारियों ने कहा की शासन  द्वारा जब तक यह मांगे नहीं मानी जाती है  तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल चलेगी