कलेक्टर ने ग्राम मणि की राशन दुकान का किया आकस्मिक निरीक्षण - Aaj Tak News

Breaking

आज तक 24x7 वेब न्यूज़ व्यूअर से अनुरोध करता है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें.. ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें... साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे औरों तक भी पहुंचाए.. प्रकाशन हेतु ख़बरें, विज्ञप्ति मोबाइल- 9406763885 पर व्हाट्सएप्प करें....भारत के समस्‍त प्रदेशों में स्‍टेट ब्‍यूरों, संभाग ब्‍यूरों , जिला ब्‍यूरों, तहसील ब्‍यूरों और ग्राम स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है


कलेक्टर ने ग्राम मणि की राशन दुकान का किया आकस्मिक निरीक्षण


सागर से पीयूष जैन की रिपोर्ट -

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने गौरझामर भ्रमण के दौरान गौरझामर के दूरस्थ ग्राम  मणि का भ्रमण किया जहां उन्होंने राशन दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा, खाद्य अधिकारी श्री राजेंद्र बाईकर,सुश्री विनीता जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

कलेक्टर श्री सिंह ने  ग्राम मणि की राशन दुकान पहुंच कर वहां की तोल कांटे का बारीकी से निरीक्षण किया ।

उन्होंने राशन दुकान में उपलब्ध है राशन का भौतिक सत्यापन भी स्टॉक पंजी के माध्यम से किया उन्होंने राशन की गुणवत्ता भी देखी।

 उन्होंने निर्देशित किया कि 7 अगस्त को होने वाले अन्न उत्सव में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ आयोजित किया जाए।

 साथ में मुख्यमंत्री का संदेश का प्रसारण को जन समुदाय को आसानी से दिखाने के लिए टेलीविजन एवं माईक की व्यवस्था पंडाल के अंदर  की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी निर्देशित किया कि राशन दुकान प्रतिदिन खुले और उसका समय के सूचना पटल पर अंकित किया जाए।