यूरो ब्रांड प्लांट एवं औद्योगिक क्षेत्र हर घर से निकलने वाली ओवरलोडिंग गाड़ियां बनी आम जनता के लिए जी हां जंजाल मामला औद्योगिक क्षेत्र हरगढ़ का - Aaj Tak News

Breaking

आज तक 24x7 वेब न्यूज़ व्यूअर से अनुरोध करता है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें.. ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें... साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे औरों तक भी पहुंचाए.. प्रकाशन हेतु ख़बरें, विज्ञप्ति मोबाइल- 9406763885 पर व्हाट्सएप्प करें....भारत के समस्‍त प्रदेशों में स्‍टेट ब्‍यूरों, संभाग ब्‍यूरों , जिला ब्‍यूरों, तहसील ब्‍यूरों और ग्राम स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है


यूरो ब्रांड प्लांट एवं औद्योगिक क्षेत्र हर घर से निकलने वाली ओवरलोडिंग गाड़ियां बनी आम जनता के लिए जी हां जंजाल मामला औद्योगिक क्षेत्र हरगढ़ का


पनागर से सौरव मिश्रा की रिपोर्ट  -

जिला जबलपुर तहसील सिहोरा औद्योगिक क्षेत्र हरगढ़ मैं आज से नहीं विगत कई वर्षों से बड़े पैमाने पर यूरो ब्रांड प्लांट जैन माइंस बोकन हिल एक दिन और रात में सैकड़ों गाड़ी ट्रक ट्रेलर हाईवा दिन-रात लोडिंग एवं अनलोडिंग के लिए निरंतर ब्यूरो ब्रांड प्लांट में बने रहते हैं वही से ओवरलोडिंग गाड़ी भी निरंतर दिन रात दिल से निकलती हैं वहीं ग्रामीण एवं नगर वासियों ने बताया कि यूरो ब्रांड प्लांट से निकलने वाली लोडिंग गाड़ियां तो सड़क से निकलते ही हैं साथ में ओवरलोडिंग मटेरियल जो कि रास्ते पर गिर जाता है उसका ना तो कोई प्लांट संचालक ध्यान देता है ना ही स्थानीय प्रशासन जबकि देखा जाए तो इस बारिश के मौसम में सड़क पर गिरी मटेरियल से टू व्हीलर थ्री व्हीलर गाड़ी स्लिप होकर नीचे खेत पर चली जाती हैं जिससे कि अनेकों राहगीर घायल हो चुके हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है यूरो ब्रांड प्लांट से निकलने निकलने वाली ओवरलोड गाड़ियों को ना आज तक प्रशासन ने रोका उचित समझा ना ही पुलिस विभाग ने कभी इस तरफ झुक कर देखा तक नहीं वही ग्रामीण एवं नगर वासियों की मानें तो ओवरलोडिंग से निकलता मटेरियल जी हां जंजाल बन चुका है यह खुलेआम हादसों को न्योता दे रहा है वही यूरो ब्रांड प्लांट एवं अन्य प्लाटों पर प्रबंधक एवं मैनेजर से इस बारे में बात करने की कोशिश की जाती है तो उनका सीधा एवं सरल जवाब होता है कि हम प्रशासन से समझ लेंगे आखिर माइनिंग विभाग राजस्व विभाग प्रदूषण विभाग आरटीओ एवं नगर प्रशासन प्लांट संचालकों की रहम करम से चल रहा है 

क्या किसी की मौत के बाद ही थमेगा इन ओवरलोडिंग गाड़ियों का सिलसिला अब देखना यह है कि प्रशासन अब तक इन यूरो ब्रांड प्लांट एवं अन्य प्लांटों से निकलने वाली ओवर लोडिंग गाड़ियों पर कार्यवाही का पता है यह है कि उन्हें यूं ही संरक्षण देता रहेगा

इनका कहना है

यूरोप ब्रांड प्लांट एवं अन्य प्लांट से निकलने वाली ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी एवं प्लांट प्रबंधकों को नोटिस भी जारी किया जाएगा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशीष पांडे एसडीएम सिहोरा