ब्यारमा नदी में नहाने गए 40 वर्षीय युवक आया मगरमच्छ की चपेट में गंभीर हालत होने पर जबलपुर रिफर - Aaj Tak News

Breaking

आज तक 24x7 वेब न्यूज़ व्यूअर से अनुरोध करता है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें.. ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें... साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे औरों तक भी पहुंचाए.. प्रकाशन हेतु ख़बरें, विज्ञप्ति मोबाइल- 9406763885 पर व्हाट्सएप्प करें....भारत के समस्‍त प्रदेशों में स्‍टेट ब्‍यूरों, संभाग ब्‍यूरों , जिला ब्‍यूरों, तहसील ब्‍यूरों और ग्राम स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है


ब्यारमा नदी में नहाने गए 40 वर्षीय युवक आया मगरमच्छ की चपेट में गंभीर हालत होने पर जबलपुर रिफर


झलोन से मुकेश जैन की रिपोर्ट -

झलोन तेंदूखेड़ा --  जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेहरी जो क्षलौन एवं क्षापन वन रेंजो के पास है  सुबह 11 प्रेमलाल यादव एवं उसके तीन दोस्त ब्यारमा नदी में  नहाने के लिए गया थे नदी में पहुंचने पर जैसे ही प्रेमलाल ने नहाने के लिए पैर नदी में रखा वैसे ही मगरमच्छ ने पैर पकड़ कर नदी मैं खींच लिया और गहरे पानी मैं ले जाने लगा अपने साथी को नदी में डूबता देख उसके साथ गए दोस्तों ने तत्काल वहां पर पड़े पत्थर मगरमच्छ पर फेंकना शुरू किए   मगरमच्छ को पत्थर लगने से पकड़ कुछ ढीली हुई और प्रेम लाल ने साहस का परिचय दिया इसी बीच दोस्तों ने हाथ पकड़कर प्रेमलाल को नदी के बाहर की तरफ खींचना शुरू किया जब प्रेम लाल को उन्होंने बाहर निकाला तब भी मगरमच्छ उसके पैरों को पकड़े हुए था जिसके बाद भारी-भरकम पत्थर पटके जब कहीं जाकर मगरमच्छ ने अपने जबड़ों से प्रेमलाल को छोड़ा इस घटना में प्रेमलाल के पांव में गंभीर चोट पहुंची घटना के बाद परिजन एवं अन्य तत्काल तेंदूखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाये  जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत उसे मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर किया गया है प्रेमलाल यादव के परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरा घटनाक्रम सुबह 11 बजे का है प्रेमलाल और उसके 3 और साथ ब्यारमा नदी में नहाने गए थे इस बीच वहां अचानक से मगरमच्छ आ गया और उसने प्रेमलाल को अपनी चपेट में ले लिया गनीमत यह रही कि प्रेमलाल अकेला नदी पर नहीं था नहीं तो बड़ी घटना घटित हो जाती


काफी संख्या में है मगरमच्छ नौरादेही अभ्यारण से भी निकलती है नदी


बयारमा  नदी नौरादेही अभ्यारण से भी निकली हुई है  तारादेही, क्षलौन ,तेजगढ़ के नजदीक से एवं क्षापन ,सर्रा नौरादेही अभ्यारण की बन परिक्षेत्रो से होकर निकलती है जिसके कारण हमेशा इन वनक्षेत्रो के आसपास बसे गांव के पास मगरमच्छ गर्मी बारिश में देखते हैं कई बार तो यह मगरमच्छ गांव में भी घुस जाते हैं इन क्षेत्रों से निकलने वाली इसी नदी  में  काफी संख्या में मगरमच्छ है ज्ञात हो कि मार्च 21 में नौरादेही अभ्यारण में मगरमच्छों की गणना में लगभग 215 मगरमच्छ की गणना की गई है जिसमें सबसे ज्यादा 84 मगरमच्छ   बयारमा नदी में ही हैं जिसके चलते जहां जहां से बयारमा नदी निकली है वहां पर मगरमच्छ घटनाएं सामने आती रहती हैं 


    इमलिया में निकला था 28 फरवरी को भी मगरमच्छ


28 फरवरी को भी इमालिया चौकी से महज डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर रविवार की सुबह सुबह कांकर हार में मुन्ना रैकवार के खेत मे 7 फीट का मगरमच्छ दिखते ही अफरातफरी का माहौल निर्मित भारी भकरम मगरमच्छ चहलकदमी करते हुए आवादी क्षेत्र की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दिया जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा इमालिया चौकी में दी गई सूचना मिलते ही इमालिया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विक्रम सिंह दांगी दल वल के साथ मौके पर पहुंचे और जलचर को कोई क्षति ना पहुंचे इसके उपाय करते हुए दमोह वन परिक्षेत्र की फारेस्ट टीम को सूचित किया गया रेस्क्यू टीम के द्वारा ग्रामीणों की मदद से बड़ी मुश्किल से मगरमच्छ का रेस्क्यू करके रानी दुर्गावती अभयारण सिंगौरगढ़ जलासय में सकुशल छोड़ने की जानकारी मिली थी