मेडिकल की नीट परीक्षा में ओबीसी एवं उच्च वर्ग के गरीब बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ - सांसद गणेश सिंह - Aaj Tak News

Breaking

आज तक 24x7 वेब न्यूज़ व्यूअर से अनुरोध करता है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें.. ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें... साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे औरों तक भी पहुंचाए.. प्रकाशन हेतु ख़बरें, विज्ञप्ति मोबाइल- 9406763885 पर व्हाट्सएप्प करें....भारत के समस्‍त प्रदेशों में स्‍टेट ब्‍यूरों, संभाग ब्‍यूरों , जिला ब्‍यूरों, तहसील ब्‍यूरों और ग्राम स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है


मेडिकल की नीट परीक्षा में ओबीसी एवं उच्च वर्ग के गरीब बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ - सांसद गणेश सिंह


सतना से मनीष गर्ग की रिपोर्ट -

नीट मेडिकल परीक्षा में पिछड़े वर्गों एवं उच्च वर्ग के गरीब बच्चों को जो आरक्षण की सुविधा आज केन्द्र सरकार ने देने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है उसके लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति देश के करोड़ों पिछड़े वर्ग के लोगों की तरफ से मैं उनको धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। बयान जारी करते हुए सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा है कि एन०डी०ए० के सभी घटक दलों के नेताओं के साथ कल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात कर हम लोगों कल ज्ञापन सौंप कर मांग की थी, जिस पर उन्होंने त्वरित निर्णय लेते हुए आज 27 प्रतिशत ओ०बी०सी० के बच्चों के लिए तथा 10 प्रतिशत उच्च वर्ग के गरीब बच्चों के लिए मेडिकल के प्रवेश में जो आरक्षण सुविधा दी, इससे लाखों बच्चों के भविष्य का एक नया रास्ता खुल गया भारत के आजाद इतिहास में जितना पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में काम हुआ है उतना आज तक किसी ने नहीं किया था। देश की आबादी का 52 प्रतिशत हिस्सा ओ०बी०सी० वर्ग का है। आयोग बना था पर संवैधानिक अधिकार नहीं मिला था, आरक्षण 27 प्रतिशत मिला हुआ था लेकिन उस सुविधा का लाभ उठाने लोग वंचित थे। मेडिकल में केन्द्रीय विद्यालय में नवोदय विद्यालय में सैनिक स्कूल में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों इन सभी में अब न सिर्फ ओ०बी०सी० के बच्चों को बल्कि उच्च वर्ग के गरीब बच्चों को जो विशेष अवसर दिया गया है जिसे इतिहास हमेशा याद रखेगा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति यह समाज तथा ओ०बी०सी० वर्ग हमेशा आभारी रहेगा। केन्द्रीय मंत्री मण्डल में भी पिछड़े वर्ग के तथा दलित वर्ग के तथा महिला वर्ग से जो प्रतिनिधित्व दिया गया वह अब तक के इतिहास में सर्वाधिक है। अब यह पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का जो मूलमंत्र मोदी जी का है वह पूरी तरह से चरितार्थ हो रहा है मैं व्यक्तिगत रूप से मान० प्रधानमंत्री जी का अत्यन्त आभारी हूँ